Aquaguard Select Edge Water Purifier
Eureka Forbes कंपनी बहुत लंबे समय से purifiers के क्षेत्र में काम कर रही है। आपने इसके विभिन्न प्यूरीफायर उत्पाद देखे हैं,और उनमें से कुछ आप शायद उपयोग भी कर रहे हो ।जैसे वाटरप्यूरीफायर,वैक्यूम क्लीनर और एयरप्युरिफायर । वाटरप्यूरीफायर के क्षेत्र में यूरेकाफॉर्ब्स सबसे बड़ी कंपनी है। इसके उत्पाद बाजारों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित है। यूरेकाफॉर्ब्स इन उत्पादों को एक्वागार्ड के नाम से बाजार में उतारती है, समय-समय पर इनके नाम और इनकी टेक्नोलॉजी में परिवर्तन होता रहा है। आज के इस लेख में आपको यूरेकाफॉर्ब्स ही ब्रांड एक्वागार्ड सेलेक्ट के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी। कंपनी ने एक्वागार्ड सेलेक्ट के विभिन्न ब्रांड बाजार में उतारे हैं। इनमें प्रमुख हैं, एक्वागार्ड सेलेक्ट एज, एक्वागार्ड सिलेक्ट निर्च और एक्वागार्ड सेलेक्ट क्लासिक प्लस । इस लेख के माध्यम से आपको Aquaguard select Edge माडल की जानकारी दी जा रही है ।कंपनी ने इस ब्रांड में भी अलग-अलग technology वाले माडल बनाये हैं। जो कि अलग-अलग प्रकार के जल स्रोतों के अनुसार उपयोगी हैं । इसके अलावा इस ब्रांड के सभी माडल स्टोरेज टैंक के साथ ...