The Best waterpurifiers for ever 2021-22

    Best water purifiers 

             for ever

         

         अगर आप अपने, अपने  परिवार और अपने दोस्तों की बेहतर स्वास्थ्यके के प्रति सचेत रहते हो ,तो आपको यह अवश्य मालूम होगा की बेहतर सेहत के लिए स्वच्छ जल बहुत ही महत्वपूर्ण घटक है। आज जल प्रदूषण अपने चरम सीमा पर है  बहुत सी जानलेवा बीमारियां दूषित पानी के कारण ही उत्पन्न होती हैं।

पानी से उत्पन्न होने वाली इन बीमारियों से बचने के लिए हमें पानी को फिल्टर करके उपयोग में लाना चाहिए। बाजार में पानी फिल्टर करने के लिए बहुत सी नामी कंपनियों के ब्रांडेड वाटर फिल्टर मशीनें उपलब्ध है। सब एक से बढ़कर एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाली मशीनें हैं। उपभोक्ता इसी उलझन में रहता है कि कौन सी खरीदें और कौन सी नहीं।
तो इस लेख के माध्यम से आपकी इसी उलझन को दूर करेंगे, यह लेख आपको एक बेहतरीन वाटर फिल्टर के चयन में सहायक सिद्ध होगा।
इस लेख के माध्यम से आपको कम से कम लागत और कम से कम मेंटेनेंस वाले ऐसे वाटर फिल्टर की जानकारी दी जाएगी जो किसी भी प्रकार के वाटर सोर्स पर लगाए जा सकते हैं। जिनके उपयोग से आपको किसी भी प्रकार की हानी ना हो।

Eureka Forbes AQUAGUARD

    Aquaguard वाटरप्यूरीफायर Eureka Forbes कंपनी का ही एक ब्रांड प्रोडक्ट है। वैसेतो  कंपनी इसके अलावा वैक्यूमक्लीनर,सिक्योरिटी सिस्टम,एयरप्यूरीफायर, एयरकंडीशनर, वाटरसॉफ्टनर,सिक्योरिटी कैमरा इत्यादि उपकरणों की भी मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है। लेकिन वाटरप्यूरीफायर एक्वागार्ड इसका मोस्ट पावरफुल ब्रांड है। कंपनी ने अपने वाटरप्यूरीफायर सेगमेंट को मार्केट में तीन अलग-अलग ब्रांड नेम से उतारा है। एक्वागार्ड, डॉ एक्वागार्ड और एक्वाश्यौर।इस लेख के माध्यम से आपको तीनो सेगमेंट के बेस्ट वाटरप्यूरीफायर मॉडल की जानकारी देंगे। एक्वागार्ड सीरीज के सभी वाटरप्यूरीफायर मॉडल टॉप सेलिंग प्रोडक्ट है। 

Aquaguard Regal

कंपनी नए वाटर प्यूरीफायर मॉडल को लॉन्च किया है इस ब्रांड प्रोडक्ट का नाम है एक्वागार्ड रीगल आपको एक्वागार्ड रीगल मार्केट में तीन तरह की technology में मिलेंगी। इसमें RO, RO+UV और UV+UF technology के अलग-अलग माडल हैं। इन सभी मॉडल्स में 6.2 लीटर की water storage capacity होती है।  वाटर प्यूरीफायर हमेशा वाटर की condition के हिसाब से लगवाना चाहिए। लेकिन यदि आपको इसमें कंफ्यूजन हो रही है तो आप RO+UV टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते हैं । RO+UV टेक्नोलॉजी लगभग सभी प्रकार के water condition source पर लगा सकते हैं ।और अगर आप अपने लिए वाटरप्यूरीफायर खरीदने का विचार बना रहे हैं तो आप एक्वागार्ड रीगल RO+UV पर विचार कर सकते हैं।

Regal ro+uv एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाला वाटरप्यूरीफायर है, जिसे आप किसी भी प्रकार के वाटर source पर लगा सकते हैं। इसमें input water TDS ,जीरो से मैक्सिमम 2000ppm तक रहता है। यह वाटर प्यूरीफायर पानी में मौजूद physical, chemical and microbiologycal impurities को दूर करने  के अलावा पानी में मौजूद hardness और havey metal को भी दूर करता है । यह वाटर प्यूरीफायर पानी के नेचुरल क्वालिटी के साथ  छेड़छाड़ किए बिना पानी को साफ करता है। इसमें लगे टीडीएस अर्जेस्टर की मदद से आप अपने पीने के पानी का टेस्ट अपनी रुची के अनुसार बदल सकते हैं। इसके अलावा इसमें लगा मिनिरल कार्टेज पानी में अति आवश्यक मिनिरल की मात्रा को सुनिश्चित करती है । आरो टेक्नोलॉजी वाले वाटर प्यूरीफायर की सबसे बड़ी कमी ,इस टेक्नोलॉजी से पानी में मौजूद मिनरल्स का सबसे ज्यादा नुकसान होता है जिसका प्रभाव पीने वाले की सेहत पर भी पड़ता हैं । लेकिन रीगल में ऐसा नहीं है। आप अपनी सुविधा के अनुसार टीडीएस अर्जेस्टर की मदद से मिनरल्स की मात्रा को निर्धारित कर सकते हो ।
एक्वागार्ड रीगल बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी वाला वाटर प्योरीफायर है जिसका इंस्टालेशन बिल्कुल ही आसान है ।और  कंपनी की तरफ से समय समय पर इसकी मेंटेनेंस की भी विशेष सुविधा है । इस माडल को आप अपने लिएAmazon से भी ओडर कर सकते हो।


        Aquaguard
       ASTOR RO+UV


एक्वागार्ड Astor, Eureka Forbes कंपनी का ही ब्रांड वाटर प्यूरीफायर प्रोडक्ट है। वैसे तो यह मॉडल भी वाटर की प्रमुख तीनों technology में उपलब्ध है  लेकिन ro+uv technology को आप किसी भी प्रकार के water condition source पर apply कर सकते हैं। इस माडल में 6.2 लीटर की water storage capacity है । और यह एक ro+uv technology वाला वाटर प्यूरीफायर है  इस माडल को जीरो से 2000 ppm  तक के TDS वाले पानी पर लगा सकते हैं ।यह माडल पानी से physical, chemical और microbiologycal impurities को दूर करने के साथ साथ उसमें मौजूद  खनीज लवण,हेवी मेटल्स की अत्यधिक मात्रा को भी नियंत्रित करती है । इसके अलावा इसमें लगी activ copper technology पानी में copper की quality को मिला देती है ।साथ ही इसमें लगा MTDS regulator आप को अपनी पसंद के अनुसार TDS adjust करने की सुविधा देता है । इसके अलावा इसमें led display system है जो कि आप को विभिन्न प्रकार के indications देता है । आप इस माडल को  Amazon से भी ओडर कर सकते हैं।

ऊपर दिए दोनों ही माडल Eureka Forbes company के Aquaguard सीरीज के प्रोडक्ट हैं ।


Dr.aquaguard Magna HD ro +uv

वाटर प्यूरीफायर में अभी तक इस माडल का मुकाबला नहीं है । यह माडल 

Eureka Forbes कंपनी के डा.एक्वागार्ड सीरीज का ब्रांड प्रोडक्ट है । 7 लीटर की  water storage capacity वाला यह माडल ro+uv technology पर काम करती है । और इसे आप किसी भी प्रकार के water condition source पर लगा सकते हैं । इसमें tds manually adjust ना हो के automatically sensor system के द्वारा control होता है । यह माडल tds को टैस्ट के हिसाब नहीं , बल्कि water quality के अनुसार set करती है । 
आप इस माडल को अपने लिए Amazon
से ओडर कर सकते हैं। इसके अलावा  इस माडल में Activ copper max, biotron, जैसी technology का भी उपयोग किया गया है । यह माडल पानी में मौजूद सभी प्रकार की impurities को दूर करने के अलावा पानी में मौजूद आवश्यक खनिज लवणों, और सुक्ष्ममात्रिक तत्वों को भी protect करता है ।


                      More details 

          

Aquaguard Ritiz ro+uv Alkaline water purifier




अगर आपके पानी की हालत हद से ज्यादा बत्तर है तो Aquaguard Ritiz से बेहतरीन water purifier आप को मिल ही नहीं सकता ।

यह माडल भी Eureka Forbes company का ही ब्रांड प्रोडक्ट है। 6लीटर water storage capacity वाले इस माडल में स्टोरेज टैंक stainless steel का बना है जो स्टोर वाटर को किसी भी प्रकार के  contaminant से सुरक्षित रखता है । यह सात चरणों में पानी का शुद्धिकरण करती है । इसकेे अलावा इसमें मिनरल्स गार्ड, TDS adjusters और Alkaline booster technology का उपयोग किया गया है ।ro+uv technology पर आधारित इस माडल को आप वैसे तो किसी भी प्रकार के water condition source पर लगा सकते हैं। लेकिन इस सही उपयोग उन स्थानों के लिए बेहतर जहां पानी की quality मानक स्तर से बिल्कुल भी मेल नहीं खाती है।
यह माडल न केवल पानी हर प्रकार की impurities से दूर रखती है, साथ ही पानी के ph लेवल को भी menten रखती है । आप इस माडल को कंपनी अधिकृत विक्रेताओं से खरीदने के अलावा Amazon से भी ओडर कर सकते हैं।


           

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Aquaguard Select Edge Water Purifier

Which technique makes the water more clean?