Portable Alkaline mineral water purifier 2021-22

     

Portable Alkaline mineral water purifier



आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत आवश्यक है । जरा सी लापरवाही ना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है, इसकेे अलावा हमें आर्थिक और मानसिक परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है । 

वैसे तो ये सब बातें हम भली भांति जानते हैं। और इन सब समस्याओं से खुद को बचाने का भरपूर प्रयास भी करते हैं । लेकिन फिर भी कुछ लोग किसी ना किसी प्रकार की बिमारी की चपेट में आ ही जाते हैं । क्योंकि हम लोग बाकी सब चीजों पर तो बराबर ध्यान रखते हैं । जैसे कसरत, योग, ध्यान, पोष्टिकता , सब कुछ । लेकिन एक साधारण सी चीज को हम अक्सर भूल जाते हैं।
और उस साधारण सी चीज का नाम है पानी । क्या आपको जानकारी है? कि, 80%बिमारियां पानी के कारण ही होती है। प्रकृति में जो पीने लायक पानी है उसे प्रकृति ने दूषित नहीं किया , बल्कि वो हमारी लापरवाही और लालच का दुष्परिणाम है। और जब हम अपनी ही लापरवाही का शिकार होते हैं । तब हमें अपनी भूल का अहसास होता है।
तो मुख्य समस्या दूषित पानी है । और बहुत से लोगों को इस समस्या से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार की जल शुद्धिकरण प्रक्रियाओं का उपयोग करते भी देखा होगा । और बाजारों में बकायदा इसके लिए जल शुद्धिकरण यंत्र या उपकरण भी आने लगे हैं ‌।

लेकिन आप लोगों ने देखा होगा कि, आजकल फिल्टर पानी को लेकर भी अलग अलग दावे किए जा रहे हैं । कोई कुछ कहता है और कोई कुछ । और इन सब दावों के बीच में ऐल्कालाईनी शब्द आप को बार बार सुनने को मिलता है ।और देखा जाए तो पानी को शुद्ध करने के बाद उसकी वास्तविक गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यह प्रक्रिया बहुत ही बेहतरीन टेक्नोलॉजी है । वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि,  ऐल्कालाईनी अथवा क्षारीय पानी में रोग-प्रतिरोधक क्षमता सबसे प्रबल होती है । और यह शरीर के ph स्तर को भी नियंत्रित करने में असरदार है। शरीर के अनियंत्रित ph के कारण ही विभिन्न प्रकार की बिमारियों से शरीर ग्रसित हो जाता है।

अब आप में से बहुत से लोग इस विषय पर और भी बेहतर जानकारी रखते होंगे । और आप में से ही कुछ लोगों ऐसे वाटर प्यूरीफायर का उपयोग भी कर रहे होंगे जो आपको क्षारीय पानी देते हैं। 
लेकिन बहुत से लोगों के लिए इन महंगे उपकरणों को खरीदना असान नहीं है । लेकिन स्वास्थ्य के प्रती सजगता तो उन में भी होती है । 

तो आज के इस लेख में कुछ ऐसे ही वाटर प्यूरीफायर की जानकारी दी रही है। जो न केवल कम कीमत वाले हैं । इसकेे अलावा ये गुणवत्ता में किसी महंगे उपकरण से कम नहीं हैं। इसकेे अलावा आप इन को कहीं भी आसानी से लेजा सकते हैं।


KENT Alkaline Water Filter Pitcher 3.5-litres 


केंट कंपनी का यह वाटर प्यूरीफायर जग, ऐल्कालाईनी मीडिया और सेडिमेंट फिल्टर की मदद से संधारण पानी का phस्तर बढ़ा कर क्षारिय बना देता है । क्षारिय पानी के कारण कब्ज, जलन जैसी परेशानियां हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है ंं। इसके अलावा इस पानी के द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों के उपचार में सहायता मिलती है।
केंट अल्कालाईन वाटर फिल्टर पिचर पानी के पीएच को 9.8 तक बढ़ा देता है ,जो स्वस्थ शरीर और दिमाग के लिए बहुत उपयोगी होता है । Phस्तर बढ़ने के कारण पानी क्षारीय हो जाता है। जिसके कारण शरीर में अत्यधिक अम्लता की मात्रा कम हो जाती है, और शरीर का पीएच स्तर विनियमित रहता है। और शरीर की प्रतिरक्षात्मक क्षमता भी बढ़ जाती है। क्षारीय पानी ऑक्सीजन की कमी क्षमता (orp)को भी कम करती है ,और एंटीऑक्सीडेंट बनाता है।
 इस उपकरण में पीएच स्तर बढ़ाने के लिए बिजली और रसायनों का उपयोग नहीं किया गया है।


Lifestraw Go Personal Water Purifier




लाइफस्ट्रा गो 650 मिलीलीटर की एक वाटर बोतल है। जो कैंपिंग, ट्रैकिंग ,आउटडोर स्पोर्टस और यात्रा के लिए बहुत उपयोगी है । बोतल से अधिकतम 1000 लीटर तक पानी को साफ किया जा सकता है। यह 99.99 प्रतिशत तक जल जनित बैक्टीरिया को खत्म कर देती है। इसके अलावा पानी की भौतिक गंदी की को भी दूर कर देती है ।फूड ग्रेड प्लास्टिक की बनी है वाटर बोतल FDA स्टैंडर्ड को ध्यान में रखकर बनाई गई है।


ARG AROGYA Alkaline Water Bottle



650 मिलीलीटर की इस वाटर बोतल में हाइड्रोजन अल्कलाइन बॉल्स का उपयोग किया गया है। जो पानी को अल्कालाइनी और bpa प्रूफ बना देती है।इसे आप आसानी से कहीं पर भी लेजा सकते हैं।
इसमें सधारण प्योरिफाईड पानी भर के कुछ देर के लिए छोड़ दें । और आप का सधारण पानी क्षारिय पानी में बदल जायेगा ।

Bepure Premium Alkaline Water Bottle - 


Bepure Premium Alkaline Water Bottle आपके प्योरीफाईड पानी को मिनरल्स युक्त क्षारीय पानी में बदल देगा ।

यह बोतल ना केवल पानी को क्षारीय बनाता है इसकेे अलावा यह पानी के ORP को भी कम करता है ।इस बोतल से प्राप्त पानी का ph 7.5 से 9ph के बीच में रहता है । और orp-50 से -100 के आसपास रहता है । इस बोतल का पानी न केवल प्यास बुझाऐगा , इसकेे अलावा शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भी मदद करेगी ।

Tathastu The Purity Hydrogen Alkaline Portable Plastic Water Bottle
यह बोतल पानी को उच्च ph वाले क्षारीय पानी में बदल देती है । इसमें क्षारीय खनीजो का विशेष चयन होता है जो पानी के ph स्तर को 7.5 से 8.5 के बीच तक बढा देती है ।

यह बोतल bpa मुक्त ट्राईटन प्लास्टिक की बनी हुई है।

इस बोतल के पानी से ऊर्जा के सकारात्मक प्रवाह को बढ़ावा मिलता है, ऊर्जा संतुलन बनाए रखने में मदद मिलती है।  मुक्त कणों को हटा, और शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट के साथ विषाक्त पदार्थों को हटाती है, उच्च नकारात्मक ओआरपी ऊर्जा स्तर और प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाता है

और अधिक जानकारी या खरीदने हेतु यहां क्लिक करें







Comments

Popular posts from this blog

The Best waterpurifiers for ever 2021-22

Aquaguard Select Edge Water Purifier

Which technique makes the water more clean?