
Eureka Forbes कंपनी बहुत लंबे समय से purifiers के क्षेत्र में काम कर रही है। आपने इसके विभिन्न प्यूरीफायर उत्पाद देखे हैं,और उनमें से कुछ आप शायद उपयोग भी कर रहे हो ।जैसे वाटरप्यूरीफायर,वैक्यूम क्लीनर और एयरप्युरिफायर । वाटरप्यूरीफायर के क्षेत्र में यूरेकाफॉर्ब्स सबसे बड़ी कंपनी है। इसके उत्पाद बाजारों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित है। यूरेकाफॉर्ब्स इन उत्पादों को एक्वागार्ड के नाम से बाजार में उतारती है, समय-समय पर इनके नाम और इनकी टेक्नोलॉजी में परिवर्तन होता रहा है। आज के इस लेख में आपको यूरेकाफॉर्ब्स ही ब्रांड एक्वागार्ड सेलेक्ट के बारे में कुछ जानकारी दी जाएगी।
कंपनी ने एक्वागार्ड सेलेक्ट के विभिन्न ब्रांड बाजार में उतारे हैं। इनमें प्रमुख हैं, एक्वागार्ड सेलेक्ट एज, एक्वागार्ड सिलेक्ट निर्च और एक्वागार्ड सेलेक्ट क्लासिक प्लस ।
इस लेख के माध्यम से आपको Aquaguard select Edge माडल की जानकारी दी जा रही है ।कंपनी ने इस ब्रांड में भी अलग-अलग technology वाले माडल बनाये हैं। जो कि अलग-अलग प्रकार के जल स्रोतों के अनुसार उपयोगी हैं । इसके अलावा इस ब्रांड के सभी माडल स्टोरेज टैंक के साथ में हैं। और सबसे बड़ी खासियत ये है कि इनके स्टोरेज टैंक high-gread 304 stainless-steel के बने हैं ।
कंपनी ने अपने बाकी प्रोडक्ट की तरह ही इनमें भी क्वालिटी के साथ समझोता नहीं किया है ।इन माडलस में आपको वो सभी फीचर और technology मिलेगी जो आपके पीने के पानी को न केवल साफ रखेंगे बल्कि आपके सेहत पर भी असरकारी प्रभाव पड़ेगा ।
तो अब हम इस के यूवी technology पर आधारित ब्रांड को समझ लेते हैं ।
AquaguardᴿSelect Edge UV with Stainless Steel
यह माडल उन क्षेत्रों के लिए अधिक उपयोगी है , जहां नहरी अथवा मीठे पानी की सप्लाई की जाती है । नहरी अथवा मीठे पानी में अक्सर तीन प्रकार की गन्दगी प्रमुखता से पाई जाती है । ये भौतिक, रसायनिक और जैविक प्रकार की होती है । और थोड़ी बहुत मात्रा में भारी धातुओं की अशुद्धियां पाई जाती है ।यह माडल इन सभी प्रकार की गन्दगी को दूर करने में पूर्ण रुप से सक्षम है। इसके लिए इसमें कंपनी ने ऊच गुणवत्ता वाले फिल्टर पार्ट का उपयोग किया है । इसके अलावा इस माडल में पानी की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ऐक्टिव कापर मैक्स, बायट्रोन, और मिनरल्सगार्ड जैसी technology को प्रयोग में लाया गया है।
यह माडल पानी की नेचुरल क्वालिटी को बनाए रखता है उससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ किए बगैर पानी को साफ करने का काम करती है ।

PHYSICAL SPECIFICATIONS
DIMENSIONS MM (WxDxH)
356 x 268 x 528
Installation Type
Wall Mount / Table Top
TECHNOLOGY SPECIFICATIONS
Purification Modules
HD - Filter™ ,Mineral Guard™,UV eboiling+ , Active Copper Maxx™ and Biotron™
TECHNICAL SPECIFICATIONS
Recommended for
Water supplied by Municipal Corporations sourced from lakes, rivers, etc and does not taste salty
Applicable TDS Range
1 - 200 mg/l
Water Flow Rate
1.6 l/Minute for Regular Water
Input Water Pressure
0.3 -2.0 kg/cm2
Input Water Temperature
10 - 40°C
Input Water Chlorine (Max)
0.2 mg/litre
Input Water Iron
0.3 mg/litre
Input Water Turbidity (Max)
5 NTU
Life of UV Lamp
8000 burning hours (as per UV lamp Manufacturer's spec.)
Operating Input Voltage
150 V AC to 280 V AC, 50 Hz
यहां पर एक बात अवश्य ध्यान कर लें कि इस माडल को आप अत्यधिक टीडीएस वाले पानी पर नहीं लगा सकते हैं । इसे लगवाने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय जरुर ले लें।
AquaguardᴿSelect Edge Water Purifier with Stainless Steel
यह मॉडल RO+UV टेक्नोलॉजी पर आधारित वाटर प्यूरीफायर है। इस मॉडल को आप किसी भी प्रकार के जल स्रोत पर लगा सकते हैं। इस मॉडल को आप 0 से 2000TDS तक के वाटर पर लगा सकते हैं। यह मॉडल उन क्षेत्रों के लिए अधिक उपयोगी है, जहां पानी मिक्स क्वालिटी का सप्लाई किया जाता है। यह मॉडल पानी में से ना केवल भौतिक रसायनिक और जैविक गंदगी को दूर करता है, इसके अलावा पानी में पाए जाने वाले भारी धातुओं की अत्यधिक मात्रा को भी दूर करने में सक्षम है।
इस मॉडल में लगे एडवांस टेस्ट अर्जेस्टर की मदद से आप अपनी सुविधा के अनुसार पानी का टीडीएस कम या ज्यादा कर सकते हो। इसके अलावा इसमें भारी धातुओं की अत्यधिक मात्रा को और सूक्ष्म जैविक गंदगी को दूर करने के लिए एचडी क्वालिटी का आरो मेंब्रेन लगी होती है। इसके अलावा इसमें पानी की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एक्टिव कॉपर मैक्स, बायट्रोन और मिनरलगार्ड जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग भी किया गया है। इसके साथ-साथ इसमें जीरो प्रेशर पंप का भी उपयोग है।
PHYSICAL SPECIFICATIONS DIMENSIONS MM (WxDxH)
356 X 268 X 528
Installation Type
Wall Mount / Table Top
TECHNOLOGY SPECIFICATIONS
Purification Modules
HD - Filter™, Mineral Guard™, Chemi Block Membrane Life Enhancer, (MLE) UV Lamp, Active Copper Maxx™ and Biotron™
TECHNICAL SPECIFICATIONS
Recommended for
Municipal water, Borewell water, Water from tankers
Applicable TDS Range
1 - 2000 mg/l
Water Flow Rate
1.6 l/Minute for Regular Water
Input Water Pressure
Up to 3.0 kg/cm2
Input Water Temperature
10 - 40°C
Input Water Chlorine (Max)
0.2 mg/litre
Input Water Iron
0.3 mg/litre
Input Water Turbidity (Max)
5 NTU
Life of UV Lamp
8000 burning hours (as per UV lamp Manufacturer's spec.)
Operating Input Voltage
150 V AC to 280 V AC, 50 Hz
AquaguardᴿSelect Edge Water Purifier with Alkaline technology

इस मॉडल के विषय में जाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि आखिर Alkaline कहते किसे हैं। हमारे शरीर में विभिन्न प्रकार की रसायनिक अभिक्रिया होती रहती है, जोकि हमारे द्वारा ग्रहण किए गए किसी भी प्रकार के खाद्य एवं पेय पदार्थ के कारण होती है। और यह अभिक्रिया होनी भी जरूरी है। लेकिन कभी कभी इन अभी क्रियाओं के कारण शरीर में मौजूद हाइड्रोजन की क्षमता प्रभावित होती है ।जिसे हम पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन भी कहते हैं। इसे पीएच से अभिव्यक्त करते हैं। जब यह पीएच मानक स्तर से नीचे चला जाता है तो शरीर अम्लीय हो जाता है और जिसके कारण हमें विभिन्न प्रकार के छोटे-बड़े रोग लग जाते हैं । अमूमन यह माना जाता है कि शरीर का ph न्यूट्रल रहना चाहिए जिसका स्तर लगभग 7.5 आंका जाता है । मौजूदा दौर में हमारा खान-पान हमारे शरीर को अत्यधिक अमलिया बनाता है। माना यह जाता है कि अत्यधिक अमलियता शरीर के लिए घातक है । इसलिए हमें कुछ ऐसे खाद्य अथवा पेय पदार्थों का सेवन करना चाहिए जो इन अम्लों के प्रभाव को कम कर सकें इसके लिए एल्कलाइन वाटर बहुत ही उपयोगी है यह ना केवल शरीर के पीएच को बैलेंस करता है इसके अलावा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है।इसके अलावा ph की अत्यधिक मात्रा किसी भी प्रकार से उतनी हानीकारक नहीं है जितना की ph की कम मात्रा । आज लोग ऐल्कालाईन वाटर से विभिन्न प्रकार के रोगों से निजात का दावा करते हैं । और विज्ञान भी कुछ हद तक उनके दावों का समर्थन करती है।
वैसे तो इस टेक्नोलॉजी पर आधारित बहुत से वाटर प्यूरीफायर बाजार में उपलब्ध है ।और इनमें विदेशी कंपनियों का ही बोलबाला अत्यधिक है जोकि बहुत ही महंगे प्रोडक्ट है जिनका उपयोग आम लोगों के लिए संभव नहीं है। अब यूरेका फॉर्ब्स भी इस टेक्नोलॉजी पर अपने ब्रांड बनाने लगी है। जो कीमत में हर किसी के पहुंच में है । और इसके अलावा कंपनी लगभग अपने सभी ब्रांड पर ईएमआई की भी सुविधा प्रदान करती है।
तो अब हम एक्वागार्ड सेलेक्ट एज वाटर प्यूरीफायर विद एल्कलाइन टेक्नोलॉजी के विश्व में आपको और जानकारी देते हैं। यह वाटर प्रूफ है मॉडल भी RO+UV technology पर आधारित है ,जोकि सभी प्रकार के जल स्रोतों पर लगाया जा सकता है। इस मॉडल में भी आपको एडवांस टेस्ट अर्जेस्टर मिनिरलगार्ड टेक्नोलॉजी , यूवी ई बोएलिंग, बायट्रोन जैसी टेक्नोलॉजी का उपयोग मिलेगा । इसके अलावा इसमें इसके अलावा इसमें एल कलानी बूस्ट कॉटेज भी है जोकि पानी के पीएच को तुरंत बूस्ट करती है और यह BIS के स्टैंडर्ड( BIS Standard IS 10500:2012) पर जांची और परखी गई है।
PHYSICAL SPECIFICATIONS
DIMENSIONS MM (WxDxH)
356 x 268 x 528
Installation Type
Wall Mount / Table Top
TECHNOLOGY SPECIFICATIONS
Purification Modules
Filter, Mineral Guard™, Chemi block, Membrane Life Enhancer, Reverse Osmosis (RO) membrane, UV E-boiling, Alkaline Cartridge, Biotron™
TECHNICAL SPECIFICATIONS
Recommended for
Municipal water, Borewell water, Water from tankers
Applicable TDS Range
1 - 2000 mg/l
Water Flow Rate
250ml/Minute for Regular Water
Input Water Pressure
Up to 3.0 kg/cm2
Input Water Temperature
10 - 40°C
Input Water Chlorine (Max)
0.2 mg/litre
Input Water Iron
0.3 mg/litre
Input Water Turbidity (Max)
5 NTU
Life of UV Lamp
8000 burning hours (as per UV lamp Manufacturer's spec.)
Operating Input Voltage
150 V AC to 280 V AC, 50 Hz
अधिक जानकारी के लिए आप Eureka Forbes company की साइट पर भी विजिट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment