Posts

Showing posts from November, 2021

Which technique makes the water more clean?

Image
Which technique makes the water more clean?  हम जब भी पानी पीते हैं तो उसकी शुद्धता को लेकर आश्वस्त जरूर रहते हैं। अगर कोई कह दे कि आप गंदा पानी पी रहे हैं तो हम उसकी बात पर यकीन नहीं करते, क्योंकि हम पानी देखकर पी रहे हैं । पानी की जो प्राकृतिक अवस्था है हमें वह वैसा ही दिख रहा है । लेकिन ,क्या सिर्फ देखने भर से आप पानी को साफ समझने की भूल तो नहीं कर रहे हो ?! पानी जीवन का मूल स्रोत है। संपूर्ण पृथ्वी का जीवन चक्र पानी के इर्द-गिर्द ही है । लेकिन आज पानी अपने मूल प्राकृतिक स्वरूप से बहुत अलग हो रहा है । भले ही ये दिखने में अपने मूल स्वरूप जैसा ही दिखे । संपूर्ण पृथ्वी का 75% भाग पानी है लेकिन , उसमें मानव उपयोग में लाने लायक केवल 2% ही है। लेकिन आज यह 2% भी 100% शुद्ध है, इस बात की गारंटी कोई नहीं ले सकता है । और इसका कारण है तेजी से बढ़ रहा प्रदूषण । आज के मौजूदा समय में जल-थल-नभ सब प्रदूषित हो चुके हैं । और इसका एक मात्र कारण मानव ही है।          हम बात करते हैं कि, साफ-साफ दिखने वाला पानी आखिर गंदा या अशुद्ध कैसे हो सकता है। तो आपकी जानकारी के लिए बता द...